रोहित-विराट जिताएंगे मेलबर्न की महाभारत,फैंस को भरोसा

मेलबर्न.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट बहुत रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है.ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है.ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने 10वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर ली, दोनों नाबाद हैं. मार्नस लाबुशेन ने 70 रन बनाए और कप्तान पैट कमिंस 41 रन बनाकर आउट हुए. भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 और भारत ने 369 रन बनाए थे। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.