भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में 15 रन से हरा दिया. पुणे टी20 में भारत ने आखिरी ओवर में बाजी पलटी. इंग्लैंड को आखिरी ओवर जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. भारत को एक विकेट की जरूरत थी. अर्शदीप सिंह ने तीन गेंदों पर 3 रन देकर चौथी गेंद पर साकिब महमूद को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर बाजी पलट दी. भारत की 2019 से घर में लगातार यह 17वीं टी20 सीरीज जीत है. टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है.