Vinesh Phogat vs Kavita Dalal: विनेश फोगाट और कविता दलाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में आमने सामने हैं. विनेश जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं जबकि कविता आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट हैं. कविता का कहना है कि इस सीट पर उनकी एकतरफा जीत होगी. कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व रेसलर हैं जो सलवार सूट में रेसलिंग करती थीं. कविता को ‘लेडी खली’ के नाम से भी जाना जाता है.
विनेश फोगाट को क्या चुनौती दे पाएंगी ‘लेडी खली’? एकतरफा जीत की कर रहीं दावा
Vinesh Phogat vs Kavita Dalal: विनेश फोगाट और कविता दलाल हरियाणा विधानसभा चुनाव में आमने सामने हैं. विनेश जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं जबकि कविता आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट हैं. कविता का कहना है कि इस सीट पर उनकी एकतरफा जीत होगी. कविता डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व रेसलर हैं जो सलवार सूट में रेसलिंग करती थीं. कविता को 'लेडी खली' के नाम से भी जाना जाता है.