नई दिल्ली. विराट कोहली और पंत का नाम दिल्ली की संभावित रणजी टीम में रखा गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था. जबकि ऋषभ पंत ने अंतिम रणजी मैच साल 2017 – 18 के सीजन में खेला था. कोहली को ये टूर्नांमेंट खेले पूरा 12 साल हो गया है. वही पंत ने भी 6 साल पहला रणजी का कोई मैच खेला था.रणजी ट्रॉफी राउंड-2 में दिल्ली की पहली भिड़ंत 23 जनवरी को सौराष्ट्र से है। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में दिल्ली रेलवे टीम का सामना करेगी। जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होगी।कोहली और पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। कोहली ने पांच टेस्ट में 190 और पंत ने 255 रन जोड़े। वहीं गिल ने 5 पारियों में 31 रन बनाए थे.