शेफाली की तूफानी पारी पर मागर ने लगाई रोक, पहला T20I शतक चूकी भारत की लाडली

शेफाली वर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. इस बार उनका विस्फोट नेपाल के खिलाफ हुआ. मौका था महिला एशिया कप. करो या मरो के मुकाबले में नेपाल बड़ी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरा. लेकिन शेफाली के तूफान के सामने उसकी एक न चली.