श्रेयस अय्यर के नाबाद 114 रन, आयुष के 78 रन, हार्दिक के 84 और शिवम दुबे के नाबाद 63 रन के दम पर मुंबई ने 382 रन का बड़ा स्कोर बनाया. लेकिन इन सब पर केएल श्रीजीत की150 रन की पारी भारी पड़ गई. कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की.