सुपर-8 के मुकाबले हो रहे हैं शुरू,1 टीम खेलेगी कितने मैच,पहली टक्कर किनके बीच

20 टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप में 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया था. हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली चार टीमों को अगले दौर में पहुंचने का मौका मिली. भारत और अमेरिका ने ग्रुप ए, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ग्रुप बी, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने ग्रुप सी से जबकि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने ग्रुप डी से सुपर 8 में जगह पक्की की.