स्मृति मंधाना अर्धशतक से चूकी, प्रतिका ने ठोके 89, पहले वनडे में जीता भारत

Ind w vs Ire w: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम ने भारत को 239 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने 34.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.