इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में कहा था कि सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को अगर इंग्लैंड के जो रूट तोड़ दें तो इससे टेस्ट क्रिकेट का भला होगा. इस बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा है. उन्होंने कहा अगर यह रिकॉर्ड अभी सचिन के नाम है तो इससे टेस्ट क्रिकेट को क्या नुकसान हो रहा है.