Unique Records: क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो वर्षों से अटूट हैं. निकट भविष्य में भी इनका टूटना लगभग असंभव है. इन्हीं में से एक रिकॉर्ड 1 बॉल पर 17 रन बनाने का है. ये यूनिक रिकॉर्ड भारत के धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग विलक्ष्ण प्रतिभा के धनी थे. वे कोई आम खिलाड़ी नहीं थे. बल्लेबाजी करते हुए वह गुनगुनाते थे और 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए छक्का जड़ने का जिगरा रखते थे. गेंदबाजों की धुलाई करना वो बखूबी जानते थे. वीरू का ये रिकॉर्ड पिछले दो दशक से कोई नहीं तोड़ पाया है.