12 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर बल्लेबाज ने ‘अंगद’ की तरह जमाए पैर, दिलाई जीत

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए. उसकी ओर से साईब्रेंड ईगलब्रेंट ने 40 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से बार्टमैन ने 4 विकेट चटकाए जबकि यानेसन और नोर्किया के खाते में 2-2 विकेट आए. साउथ अफ्रीका के एक समय 12 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद डेविड मिलर और स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाला और साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी जीत दिलाई. मिलर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे.