भारत ने अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को एक गेंद बाकी रहते 127 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद हार्दिक पंड्या के नाबाद 39 और संजू सैमसन-सूर्या की 29 रन की पारी की बदौलत भारत ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.