रिंकू सिंह ने 13 महीने पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर एक ऐसा छक्का जड़ा था कि मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया था. एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं हो सका. वो शीशा अब भी वैसे ही टूटा हुआ है. सेंट जॉर्क पार्क स्टेडियम में प्रेस बॉक्स की कांच पर जाकर गेंद गिरी थी. रिंकू के झन्नाटेदार शॉट से कांच को क्षति पहुंची थी. मीडिया बॉक्स की मरम्मत क्यों नहीं हो सकी, इसकी वजह हैरान करने वाली है.