182 रन नाबाद… दोहरे शतक का बुन रहा था ख्वाब, तभी कप्तान ने कर दी पारी घोषित

श्रीलंका के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 27 सितंबर को अपने ही स्टार बैटर को ऐसा झटका दिया, जो उसे जीवन भर याद रहने वाला है. 25 साल के कामिंदु मेंडिस न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. तेजी से रन बटोर रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने 176 के स्कोर पर छक्का लगाया, धनंजय डिसिल्वा ने पारी घोषित कर दी. इसके साथ ही कामिंदु मेंडिस का पहला दोहरा शतक लगाने का सपना, सपना ही रह गया. यह श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब कोई बैटर 160 रन से अधिक पर नाबाद था और उसके कप्तान ने पारी घोषित कर दी.