सुरुचि फोगाट ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जारी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. 19 साल की सुरुचि पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने अर्जेंटीना गई हैं जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि के पिता इंद्र सिंह फोगाट पहले बिटिया को पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन कॉलर बोन में चोट की वजह से उनको ये गेम छोड़ना पड़ा.
19 साल की सुरुचि पहलवान से कैसे बनी शूटर, वर्ल्ड कप में गोल्ड पर लगाया निशाना
सुरुचि फोगाट ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जारी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. 19 साल की सुरुचि पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने अर्जेंटीना गई हैं जहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि के पिता इंद्र सिंह फोगाट पहले बिटिया को पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन कॉलर बोन में चोट की वजह से उनको ये गेम छोड़ना पड़ा.