क्रिस्टियनो रोनाल्डो की उम्र बढ़ने के साथ साथ उनकी सैलरी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो इस समय चर्चा का विषय है. उन्होंने सऊदी प्रो लीग में अल-नासर फुटबॉल क्लब के साथ अपना करार बढ़ा लिया है. रोनाल्डो साल 2027 तक अल नासर के साथ बने रहेंगे. उनपर अल नासर क्लब ने पैसों की बरसात कर दी है. रोनाल्डो को इस क्लब से सालाना सैलरी 2000 करोड़ रुपये मिलेगी.
2000 करोड़ सैलरी, 528 करोड़ बोनस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर धनवर्षा
क्रिस्टियनो रोनाल्डो की उम्र बढ़ने के साथ साथ उनकी सैलरी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो इस समय चर्चा का विषय है. उन्होंने सऊदी प्रो लीग में अल-नासर फुटबॉल क्लब के साथ अपना करार बढ़ा लिया है. रोनाल्डो साल 2027 तक अल नासर के साथ बने रहेंगे. उनपर अल नासर क्लब ने पैसों की बरसात कर दी है. रोनाल्डो को इस क्लब से सालाना सैलरी 2000 करोड़ रुपये मिलेगी.