3 पारी… 2 शतक, साउथ अफ्रीका में आग उगल रहा 22 साल के बैटर का बल्ला

युवा ओपनर सैम अयूब का बल्ला साउथ अफ्रीका में रनों की बरसात कर रहा है. सैम ने पिछली तीन वनडे पारियों में दूसरा शतक जड़ दिया. साउथ अफ्रीका में एक एक वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले वाले वो दूसरे पाकिस्तानी हैं. डेढ़ महीने वाले वनडे में डेब्यू करने वाले सैम ने तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर खूब वाहवाही लूटी.