SMAT में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक की चेन्रई के ऑलराउंडर विजय शंकर ने जमकर पिटाई की . इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विजय शंकर ने ने 22 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार सिक्स शामिल हैं. उन्होंने चार में से तीन सिक्स सिर्फ हार्दिक के खिलाफ ठोके. बाद में हार्दिक ने बदला लेते हुए सिर्फ 30 गेंदों पर 69 रन ठोंक दिए. पांडेा ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के लगाए.