300 रन बनाकर हारने का भारत का दाग आखिरकार धुल गया, रोहित शर्मा ने बचाई लाज

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराकर सिर्फ सीरीज अपने नाम नहीं की. इस मैच ने भारत पर लगा वह दाग भी धुल दिया है, जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं चाहेगी.