32 गोल्ड, 46 मेडल, पैरालंपिक का महारिकॉर्ड किसके नाम, जिसका टूटना नामुमकिन

Unbreakable Paralympic Records: पेरिस पैरालंपिक का आयोजन 28 अगस्त (बुधवार) से हो रहा है. पैरालंपिक इतिहास में कई ऐसे एथलीट रहे हैं जिन्होंने मेडल की बरसात कर दी है. अमेरिका की दिग्गज तैराक त्रिशा जोर्न हडसन के नाम 46 मेडल हैं जिसमें 32 गोल्ड हैं. पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड इस स्टार तैराक के नाम दर्ज है.

Unbreakable Paralympic Records: पेरिस पैरालंपिक का आयोजन 28 अगस्त (बुधवार) से हो रहा है. पैरालंपिक इतिहास में कई ऐसे एथलीट रहे हैं जिन्होंने मेडल की बरसात कर दी है. अमेरिका की दिग्गज तैराक त्रिशा जोर्न हडसन के नाम 46 मेडल हैं जिसमें 32 गोल्ड हैं. पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड इस स्टार तैराक के नाम दर्ज है.