4 ओवर 93 रन… टी20 में गेंदबाज के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ना चाहेगा

Most runs conceded in an innings in T20Is: एक टी20 मैच में गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 4 ओवर गेंदबाजी कर सकता है. मतलब उसके पास 24 लीगल डिलिवरी फेंकने की होती है. लेकिन इन गेंदों पर अगर वह 93 रन लुटा दे, फिर तो उसकी टीम की जो हालत होगी, उसे समझ सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल मैच में यह वाकया बुधवार को हुआ जब एक गेंदबाज के नाम इस फॉर्मेट में 4 ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया. इस रिकॉर्ड को कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं तोड़ना चाहेगा.