6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन… गेंदबाज ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी

साउथ अफ्रीका ने डिकॉक के 65 और मिलर के 43 रन दम पर 6 विकेट पर 163 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से पेसर जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए. आर्चर ने अपने पहले ओवर में 21 रन लुटाए. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और बाकी के 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट निकाले. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 61 रन पर चोटी के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. साउथ अफ्रीका को आखिरी गेंद पर जीत मिली.