इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने पूरे रंग में है. स्टार क्रिकेटर इस लीग में धमाल मचाए हुए हैं तो युवा और अंजान क्रिकेटर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. 15 दिन पहले तक जिस मयंक यादव को भारतीय क्रिकेटप्रेमी भी मुश्किल से ही जान रहे थे, वह आज दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग हो रही है. मयंक के अलावा भी 6 और ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन पर भारतीय चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. अनकैप्ड प्लेयर यानी वे खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए अभी एक भी मैच नहीं खेला है.