‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा का गुस्सा विनेश फोगाट पर फूट पड़ा है. विनेश के जीजा यानी पवन सरोहा ने विनेश को यहां तक कह डाला है कि भगवान उन्हें शुद्ध बुद्धि दे. वहीं विनेश की ताऊ जी महावीर फोगाट की बड़ी बेटी बेटी गीता फोगाट ने लिखा है ‘छल का फल छल ‘ आज नहीं तो कल. पवन और गीता का यह पोस्ट विनेश के इमोशनल लेटर के बाद आया है जिसमें उन्होंने अपने ‘गुरु’ समान ताऊ जी को इग्नोर किया है.
‘भगवान आपको शुद्ध बुद्धि दे,’ विनेश ने ताऊ को किया इग्नोर, दीदी-जीजा हुए नाराज
'दंगल गर्ल' गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा का गुस्सा विनेश फोगाट पर फूट पड़ा है. विनेश के जीजा यानी पवन सरोहा ने विनेश को यहां तक कह डाला है कि भगवान उन्हें शुद्ध बुद्धि दे. वहीं विनेश की ताऊ जी महावीर फोगाट की बड़ी बेटी बेटी गीता फोगाट ने लिखा है 'छल का फल छल ' आज नहीं तो कल. पवन और गीता का यह पोस्ट विनेश के इमोशनल लेटर के बाद आया है जिसमें उन्होंने अपने 'गुरु' समान ताऊ जी को इग्नोर किया है.