काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थम्पटनशर के लिए गेंदबाजी करते हुए डर्बीशर के बल्लेबाज वेन मैडसेन को जिस तरह से युजवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड किया वो कमाल था. बॉल ने पड़ने के बाद जैसे टर्न हुई उसे परखने में बल्लेबाज पूरी तरह से चकमा खा गया. इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.