अश्विन ने सिंगल विकेट प्रेक्टिस से की पुणे टेस्ट की तैयारी

अश्विन का घरेलू मैदान पर शानदार रिकार्ड है पर बैंगलुरु में अश्विन मात खा गए. अश्विन को पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला . इससे पहले 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन को सिर्फ एक विकेट मिला था हलांकि तब अश्विन को सिर्फ पांच ओवर फेंकने को मिला था . उस मैच में तेज गेंदबाज चमके थे.