पर्थ टेस्ट में जीत के हीरो तो कई थे पर एक खिलाड़ी ऐसा था जिसका योगदान बहुत बड़ा थे पर उसकी चर्चा ज्यादा नहीं हुई.पहली पारी में के एल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए और गलत फैसले का शिकार हुए वहीं दूसरी पारी में 176 गेंद खेल कर 77 रन बनाए और यशस्वी के साथ 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.