एडीलेड. भारतीय टीम भले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जीत गई है लेकिन एडिलेड में पिंक बॉल की चुनौती उसके लिए आसान नहीं होगी. शुक्रवार से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. भारतीय टीम का एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला था और 76 साल के इतिहास में भारत को 13 में से सिर्फ दो टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है. आठ मैचों में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है, जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं.