66 गेंदों पर बनाए 88 रन… गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, टूट गया वॉर्नर का बल्ला

डेविड वॉर्नर इनदिनों बिग बैश लीग में बल्ले से जलवा बिखेर रहे हैं. वह 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. सिडनी थंडर की कप्तानी कर रहे वॉर्नर का बल्ला मैच के दौरान दो टुकड़ों में बंट गया. तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद पर वह शॉट खेलना चाहते थे, इसी बीच उनका बल्ला टूट गया और उनके सिर के पीछे जा लगा. गनीमत रही कि वॉर्नर को ज्यादा चोट नहीं आई. वॉर्नर ने इस मैच में नाबाद 88 रन की पारी खेली.