आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले चक्रवर्ती ने एक ओवर में मैच का पासा पलट दिया.वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टी20 में हैरी ब्रूक (17) और फिर धांसू बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (0) को तीन गेंदों के अंदर चलता किया. जोस बटलर (68) का शिकार भी वरुण ने ही किया. अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 दौरे में वरुण ने अपनी गेंदों से प्रभावित किया था. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 में हुए 4 टी20 मुकाबलों में 12 विकेट झटके थे.