क्रिकेट प्रजेंटर येशा सागर इनदिनों सुर्खियों में हैं. येशा इस समय बांगलादेश प्रीमियर लीग में एंकरिंग कर रही हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे जोरों पर हैं. लोग जानना चाहते हैं ये बोल्डनेस में भारतीय अभिनेत्रियों को मात देने वाली येशा कौन हैं. वह सोशल मीडिया सेंशन बन चुकी हैं.