‘चेले’ के रिकॉर्डतोड़ शतक पर आया ‘गुरु’ युवराज सिंह का रिएक्शन

अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी की युवराज सिंह ने दिल खोलकर तारीफ की है. युवी ने सोशल मीडिया पर लिखा की यही वह स्तर है जहां मैं तुम्हे देखना चाहता हूं. मुझे तुम पर गर्व है अभिषेक शर्मा. अभिषेक ने भी अपनी मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा था अब युवी पा खुश होंगे.