गेंद पर लार लगाने को मिल सकता है लीगल लाइसेंस… शमी की अपील कुबूल!

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी दौरान आईसीसी से अपील की थी कि गेंद पर फिर से लार लगाने की इजाजत दी जाए. बीसीसीआई आईपीएल में गेंद पर बॉलर्स को लार लगाने की अनुमति दे सकती है. आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से होगा.