वैभव सूर्यवंशी ने पहली बार इंग्लैंड में देखा टेस्ट मैच, गिल को बताया आइडल

वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक का गवाह बने.जब गिल एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक रहे थे, उस समय वैभव वहीं स्टेडियम में बैठे हुए थे. वैभव ने मैच देखने के बाद कहा कि वह पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देख रहे हैं. गिल की पारी को उन्होंने प्रेरणादायी बताया. गिल की पारी को देख वैभव के भी अंदर टेस्ट खेलने का सपना जग गया.