जयपुर. घुड़सवारी आसान काम नहीं. और अगर वो भी एक कम उम्र की लड़की करे तो देखने वाले भी वाह कर उठते हैं. जयपुर की दिव्यकृति सिंह एक कुशल घुड़सवार हो चुकी हैं. अब वो घुड़सवारी खेल में देश की पहली महिला अर्जुन अवॉर्डी बन गई हैं. उन्होंने एशियन गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक भी जीता था. (रिपोर्ट-अंकित राजपूत)
PHOTOS:7 वीं क्लास में चढ़ गयी थीं घोड़ी, अब लोग कहते हैं घुड़सवारी की जादूगर
जयपुर. घुड़सवारी आसान काम नहीं. और अगर वो भी एक कम उम्र की लड़की करे तो देखने वाले भी वाह कर उठते हैं. जयपुर की दिव्यकृति सिंह एक कुशल घुड़सवार हो चुकी हैं. अब वो घुड़सवारी खेल में देश की पहली महिला अर्जुन अवॉर्डी बन गई हैं. उन्होंने एशियन गेम्स-2023 में स्वर्ण पदक भी जीता था. (रिपोर्ट-अंकित राजपूत)