Virat Kohli Beamer Controversy: विराट कोहली को बीमर पर आउट दिए जाने पर विवाद हो गया है. क्रिकेटफैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक इस मसले पर बंट गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट को आउट दिए जाने का पूरी ताकत से विरोध किया. उन्होंने इस पर 2 मिनट का वीडियो बनाकर एक्सप्लेन किया कि विराट क्यों आउट नहीं थे.