WI vs PNG, T20 World Cup: वेस्टइंडीज के सामने पापुआ न्यू गिनी ने 137 रन का टारगेट रखा है. बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. बारिश के खेल में खलल डालने से पहले विंडीज ने चेज करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए थे. ओपनर जॉन्सन चार्ल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए.