AICF ने की पुरस्कार की घोषणा, ओलंपियाड विजेता टीमों को 3 करोड़ 20 लाख

नारंग ने सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘स्वर्ण पदक की भूख हंगरी में खत्म हो गई लेकिन सफलता की चाहत जारी है. ओपन वर्ग में हमने दबदबा बनाया और महिला वर्ग में हमने कड़ी जीत हासिल की. हमारे खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर स्टीक निशानेबाज हैं. विश्वनाथन आनंद द्वारा बोए गए बीज जंगल बन गए हैं.’’

नारंग ने सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘स्वर्ण पदक की भूख हंगरी में खत्म हो गई लेकिन सफलता की चाहत जारी है. ओपन वर्ग में हमने दबदबा बनाया और महिला वर्ग में हमने कड़ी जीत हासिल की. हमारे खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर स्टीक निशानेबाज हैं. विश्वनाथन आनंद द्वारा बोए गए बीज जंगल बन गए हैं.’’