BBL Final: खिताब जिताने उतरेंगे वॉर्नर, भारत में कब-कितने बजे देख पाएंगे लाइव

Big Bash League 2024-25 final: बिग बैश लीग का फाइनल सोमवार (27 जनवरी) को खेला जाएग. डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सिडनी थंडर को खिताब जिताने उतरेंगे. सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस की टक्कर होबार्ट के बेलोइरे ओवल में खेला जाएगा. वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर टॉप पर हैं. फाइनल में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं.