IPL: ‘हमें उसकी कमी …’ बैटर को टीम में शामिल नहीं कर पाने से पंड्या नाराज

हार्दिक पंड्या अपने पुराने साथी के टीम में नहीं आने से नाराज हैं. हार्दिक ने कहा है कि उन्हें ईशान किशन की कमी खलेगी. ईशान को इस साल सनराईजर्द हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है.