IPL 2024: स्टार्क ने वसूल कराई 24.75 करोड़ की कीमत, KKR को बनाया चैंपियन

आईपीएल 2024 की शुरुआत में मिचेल स्टार्क को आउट ऑफ फॉर्म देख केकेआर के फैंस धीरज खो रहे थे तो ट्रोलर रील बनाने में लग गए थे. इन सबसे दूर स्टार्क फॉर्म में लौटने के लिए मेहनत कर रहे थे. एक बार जब वे फॉर्म में लौटे तो कहर बरपाना शुरू कर दिया.