Live Update: अर्जुन बाबूता मेडल से चूके, 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर

Paris Olympics 2024 शुरुआती 10 शॉट्स के बाद 8 में से एक एक निशानेबाज हर दो शॉट्स के बाद बाहर हो जाते हैं. एलिमिनेटर में अर्जुन ने 10.6 और 10.8 के शॉट्स मारे. इसके साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले एलिमिनेशन के बाद इस भारतीय स्टार ने 9.9 और 10.6 अंक हासिल किए. वह लगातार दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे एलिमिनेशन के बाद अर्जुन ने 10.2 और 10.7 अंक ले कर अपना दूसरा स्थान फिर हासिल किया.

Paris Olympics 2024 शुरुआती 10 शॉट्स के बाद 8 में से एक एक निशानेबाज हर दो शॉट्स के बाद बाहर हो जाते हैं. एलिमिनेटर में अर्जुन ने 10.6 और 10.8 के शॉट्स मारे. इसके साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले एलिमिनेशन के बाद इस भारतीय स्टार ने 9.9 और 10.6 अंक हासिल किए. वह लगातार दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे एलिमिनेशन के बाद अर्जुन ने 10.2 और 10.7 अंक ले कर अपना दूसरा स्थान फिर हासिल किया.