आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार कई मायनों में खास है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी ज्वॉइंट तौर पर पहली बार अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से हो जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं, जो सर्वाधिक है. पिछले एडिशन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.