Video:जब साड़ी पहन मैदान में घुसी फैन, भारतीय बैटर को चूमा, नहीं रोक पाई पुलिस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में साल 1975 में सीरीज का पांचवां मैच खेला जा रहा था. ब्रजेश पटेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की और तभी एक महिला फैन जो साड़ी में थी वो भागती हुई मैदान के अंदर पहुंची और पुलिस वालों से बचते बचाते ब्रजेश पटेल के पास जाकर उनको किस कर लिया.