बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में ऋषभ पंत ने दनादन शॉट्स लगाते हुए टीम को शुरुआती विकेट गिरने के बाद जोरदार वापसी कराई. महज 36 रन की पारी खेलने के बाद वो अपना विकेट लालच में आकर गंवा बैठे. आउट होकर वापस लौटे डग आउट में बैठे विराट कोहली को ऋषभ पंत का ऐसे शॉट खेलकर विकेट फेंकना पसंद नहीं आया. आउट होने के बाद का रिएक्शन सब बता रहा था.