मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान टीम ने इंग्लैंड के पहली पारी के 416 रन के जवाब में 457 रन बनाकर 41 रन की अहम बढ़त हासिल की. तीसरे दिन का खेल खत्म होन तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 248 रन बनाकर 207 रन की बढ़त बना ली थी. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ ने ऐसा छक्का मारा कि स्टैंड की छत के टाइल्स टूट कर फैंस के सिर पर जा गिरे.