नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया है. केकेआर ने 80 रनों से मैच जीता. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके. इससे पहले बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और अंगकृश रघुवंशी ने अर्धशतक जड़े. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. कमिंडु मेंडिस के बल्ले से 27 रन निकले. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला.