अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार के मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के दम पर 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूरी अफगान टीम को महज 134 रन पर ढेर कर दिया. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव की पारी अहम रही जिन्होंने मुश्किल में टीम को संभाला और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को जमकर शॉट्स लगाए.