VIDEO: IPL वाला नियम है क्या? IND-SL वनडे में रोहित से किसने किया सवाल

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे जारी है. श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है. इस मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब मैच के दौरान विकेटकीपर केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा से यह पूछने लगे कि आईपीएल वाला नियम है क्या? इसके बाद कमेंटेटर्स भी हंसने पर मजबूर हो गए.