दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को 89 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को जीत लिया. जीत के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि बेशक उनकी टीम की यह तीसरी जीत है बावजूद इसके उनके लिए अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है और अभी तो यह टूर्नामेंट की शुरुआत है.